बॉलीवुड Actress Malaika Arora के पिता ने बुधवार को घर की छतसे कूदकर आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड करने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। जानकारीके अनुसार,Actress Malaika Arora के पिता ने बांद्रा में स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकरसुसाइड किया। उन्होंने बुधवार सुबह 9 बजे के करीब छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस नेमामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच पिता की मौत की खबर मिलने के बाद Actress Malaika Arora पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गईहैं। उनके पिता के शव को मुंबई के बाबा अस्पताल में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते हीपुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें किमलाइका के पूर्व पति अरबाज खान भी उनके घर पहुंच गए हैं। मलाइका का जन्म महाराष्ट्र के ठाणेमें हुआ था। वह 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वह अपनी मां औरबहन अमृता अरोड़ा के साथ चेंबूर रहने आ गईं।

Actress Malaika Arora
उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प एक मलयाली ईसाई हैंऔर उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे, जो भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे।हाल ही में एक फैशन पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि जब वह 11 सालकी थीं, तब उनके माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि भले ही उनकाबचपन अच्छा रहा हो, लेकिन यह सब उनके लिए आसान नहीं था।
मेरे माता-पिता के अलग होने सेमुझे अपनी मां को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिला।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Actress Malaika Arora के पिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी