दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास 40 से 50 झुग्गियों में लगी भीषण आग


घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि कालिंदी कुंज थाना
क्षेत्र के मदनपुर खादर कंचन कुंज इलाके में आग की घटना से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल
बन गया.


वहीं, पुलिस स्थानीय लोगों से आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. हालांकि, अभी
तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन

स्थानीय लोगों के बस्ती जलने से उन्हें बेघर और काफी नुकसान करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों
का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में प्रशासन मदद करेगा या
नहीं.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:45 बजे कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर
खादर कंचन कुंज इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत फायर
विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां घंटों की मशक्कत के
बाद आग पर काबू पाने में सफल रहीं.


वहीं, पूरे इलाके में चारों ओर धुएं के गुब्बारे नजर आ रहे थे. पुलिस ने आसपास के लोगों को घटना
स्थल से दूर रखा, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो. बता दें कि पिछले बुधवार को दिल्ली के
शाहबाद डेयरी इलाके में भीषण आग लगने से 150 से 200 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इस
घटना में झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गये थे. हालांकि, किसी व्यक्ति के घायल होने या
मरने की कोई खबर नहीं थी.

Related posts

Leave a Comment