गणतंत्र दिवस परेड: उप्र की झांकी में नमो भारत ट्रेन की झलक देखने को मिलेगी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की नमो
भारत ट्रेन की प्रतिकृति इस गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखेगी। अधिकारियों ने बुधवार
को यह जानकारी दी।


एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में नमो भारत ट्रेन आकर्षण का
केंद्र रहने वाली है। इसकी झलक उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखेगी। इसमें साहिबाबाद स्टेशन से चलने
वाली आरआरटीएस ट्रेन की लघुकृति प्रदर्शित की जाएगी।”


बयान में कहा गया है, “यह एक बहुत ही मोहक क्षण होगा जब दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए
भारतीय इस झांकी के माध्यम से एनसीआरटीसी द्वारा लाई गई परिवहन क्रांति को देखेंगे।’
समृद्ध विरासत की थीम पर बनी उत्तर प्रदेश की झांकी में राज्य की परियोजनाओं और उपलब्धियों को
दर्शाया जाएगा।


पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले आरआरटीएस का उद्घाटन किया था
और एक नमो भारत त्वारित पारगमन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी जो 180 किमी प्रति घंटे की गति से
चल सकती है।

Related posts

Leave a Comment