पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को दोहराया कि आम
आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा, “कितनी बार
कहलवाओगे?” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन के तहत आप ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर
लड़ने का फैसला किया था और तब भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने यह स्पष्ट करना चाहा था कि
गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिये नहीं है।
उधर, पंजाब काँग्रेस में भी आप से गठबंधन को लेकर मतभेद हैं और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री केवल
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि गठबंधन का फैसला आला कमान करेगा और जो भी फैसला होगा,
वह मंजूर होगा।