Muzaffarnagar, BJP के एक स्थानीय नेता ने एक महिला परअपने साथ ‘फ्रॉड’ करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकरमहिला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।BJP के स्थानीय नेता सुमित खेड़ा ने एसपी सिटी से मिलकर उन्हें बताया है कि उन्होंनेडाइटिशियन आयुषी अग्रवाल से अपने लिए हेल्थ चार्ट बनवाया था,
जिसकी फीस उन्हें एडवांस में देदी गई थी फिर उन्होंने विश्वास में लेकर सुमित के क्रेडिट कार्ड से एक मोबाइल खरीद लिया औरएक महीने बाद पैसे वापस करने का वायदा किया।एक महीने बाद जब पैसे वापस नहीं हुए और पैसे मांगे तो उन्होंने किस्तों में देने की बात कहीलेकिन काफी समय गुजर जाने पर भी पैसे वापस नहीं किये और अब वह उन्हें धमकी दे रही है कि
उन्हें किसी केस में फंसा देगी।
सुमित खेड़ा ने पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत से मिलकर अपनी शिकायत दी है औरउन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। एसपी सिटी ने उनकी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने काभरोसा दिलाया है।इस संबध में आयुषी अग्रवाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। उसने मेरे बारेमें अपनी फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट किया था कि मेरे इलाज से उसे लाभ हुआ है और उसका वजनघटा है,
सुमित ने मुझे गिफ्ट के रूप में मोबाइल दिया था लेकिन बाद में आभास हुआ कि इसकेइरादे ठीक नहीं थे तो मैंने कहा कि मोबाइल के पैसे तुम्हे दूंगी।
उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले मेरी शादी हुई है जिसके बाद से ये लगातार रात -रातभर फोनकरता है और उन्हें परेशान करता है, इसके इरादे ठीक नहीं लगे इसलिए उन्होंने फोन नहीं उठाये,उन्होंने सुमित को ब्लैकमेलर बताकर इसके खिलाफ कार्यवाही करने की बात की है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma