DM ने मारा छापा तो मास्टर जी क्लास में ढाई घंटे से खेल रहे थे ‘कैंडी क्रैश

संभल, उत्‍तर प्रदेश में इन दिनों बेसिक शिक्षा के अध्‍यापक डिजिटलहाजिरी के मुद्दे पर योगी सरकार से नाराज चल रहे हैं। शिक्षक प्रदर्शन करके इस फैसले को वापसलेने की भी मांग कर रहे है,ऐसे माहौल में संभल से एक मास्‍टर साहब को सस्‍पेंड करने की खबरआई है।

जिलाधिकारी अचानक स्कूल पहुँच गए तो एक मास्टरजी मोबाइल चलाते मिले, DM नेजांच की तो पिछले ढाई घंटे से वे यही कर रहे थे जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। डीएमने बच्चों की कॉपियां चेक की तो उनमे भी भारी त्रुटियां पाई गई।
दरअसल बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया शरीफपुर गौशाला में पशुओं की मौत की सूचना परनिरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

DM ने मारा छापा

दोपहर में लौटते समय वह गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंपहुंच गए। DM जब स्कूल पहुंचे तो शिक्षक प्रेम गोयल मोबाइल चला रहे थे, DM ने शिक्षक प्रेमगोयल का मोबाइल चेक किया तो पाया कि शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान ढाई घंटे तक मोबाइल चलानेमें बिताए। शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान 1.17 घंटे कैंडी क्रश गेम खेला, 26 मिनट फोन पर बात की,
17 मिनट तक फेसबुक चलाया।

इसके अलावा 11 मिनट गूगल क्रोम, 6 मिनट यूट्यूब और 5 मिनटइंस्‍टाग्राम चलाया। कई सरकारी ऐप पर भी समय बिताया। नाराज DM ने मास्‍टर साहब कोसस्‍पेंड कर दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए।साथ ही अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी है। DM के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकको तत्काल निलंबित कर दिया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://UP : सोते समय महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर Murder

Related posts

Leave a Comment