गाजियाबाद, शहर को हरा भरा करने के लिए Monsoonके पहले चरण मेंplantationकी तैयारी नगर निगम द्वारा की जा रही है। इसके लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंहमलिक ने मोहन नगर तथा वसुंधरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। मोहन नगर चौराहा, हिंडन एयर फोर्सचौराहा, शालीमार गार्डन मुख्य एंट्री, साहिबाबाद सब्जी मंडी मुख्य मार्ग, झंडापुर, साहिबाबाद गांव,
सूर्य नगर चौराहा, डाबर चौक कौशांबी व अन्य प्रमुख चौराहों में मुख्य मार्गों का जायजा लिया।
plantation
जहां की सफाई व्यवस्था मौके पर बेहतर पाई गई। इस स्थानों पर ग्रीनरी बढ़ाने के लिए तथा चौराहोंके सौंदर्यकरण के लिए डॉ. अनुज उद्यान प्रभारी तथा मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी कोनिर्देश दिए। इसी के साथ कार्य योजना बनाते हुए कार्यों को करने के लिए कहा।नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पैच के कार्यों को देखा। मोहन नगर से कौशांबी तक जाने वाले
सेंट्रल वर्ज तथा ग्रीन बेल्ट पर प्रतिदिन उद्यान विभाग द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जाता है।
नगर आयुक्त ने इन इलाकों में घने पौधे लगाने को कहा। इसी के साथ सेंट्रल वर्ज और चौराहों कोग्रीनरी के माध्यम से हरा भरा बनाने के लिए निर्देश दिए।पार्को के साथ ग्रीन बेल्ट तथा चौराहा पर घने plantation कर, शहर को सुंदर बनाने की कार्य योजनाचल रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि Monsoon के शुरुआती चरण में शहर को अधिक से अधिकplantation कर हरा भरा बनाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल, प्रभारी प्रकाश व अन्यसंबंधित टीम उपस्थित रही।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Monsoon के पहले चरण में plantation कर गाजियाबाद शहर को हरा भरा बनाएगा निगम