गाजियाबाद में नाबालिग से Rapeमामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद सहित तीन के खिलाफरिपोर्ट

गाजियाबाद, साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीयनाबालिग के साथ Rape का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि नाम छिपाकरआरोपी ने दोस्ती की। पीड़िता ने आरोपी, स्थानीय पार्षद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 17 वर्षीय नाबालिग परिवार के साथ रहती है।

Rape


नाबालिग की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को आरोपी ने अपना नाम सोनूबताया था। तीन साल पहले दोनों में दोस्ती हुई थी। आरोपी ने बहलाकर उसके साथ Rape किया।बाद में जब उसे उसकी पहचान के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसके बाद आरोपी उसेऔर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर कई बार Rape किया। इस मामले में वह गर्भवतीहो गई।

जहां तबीयत खराब होने पर उसे इस बारे में जानकारी हुई। नाबालिग की मां ने आरोपलगाया है कि पुलिस को शिकायत करने के दौरान स्थानीय आम आदमी पार्टी के पार्षद ने पुलिस केसामने ही उन्हें धमकाया था।एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर सोनू खान,उसकी मां और वार्ड-66 के पार्षद मुस्तकिम पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Greater Noida में यूट्यूबर मशहूर होने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद उतारागया

Related posts

Leave a Comment