ग्रेटर नोएडा, 3 नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू करने समेत मांगों को लेकरकिसान सभा और Farmerपरिषद के पदाधिकारी तीन जुलाई को कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल करेंगे। आंदोलनको लेकर संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पंचायतें कर रहे हैं। रविवार को खोदना गांव में पंचायतकी गई।
ग्रामीणों ने पंचायत में आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया।Farmer सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को अधिग्रहण से प्रभावितकिसानों की समस्याओं पर विचार कर मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। 3 महीने 21मई को पूरे हो चुके हैं। कमेटी ने अभी तक किसानों के पक्ष में सरकार को अपनी सिफारिशें नहीं सौंपीहैं।
10 फीसदी प्लाट को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनीकमेटी 2011 में सभी किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लाट देने की सिफारिश कर चुकी है।
किसान सभाके महासचिव जगबीर नंबरदार, अजब सिंह, सुरेश यादव, बिजेंद्र नागर, विनोद भाटी, विजय यादव, अजयपाल भाटी, नरेश नागर, करतार नागर, जयवीर नागर, नितेश नागर, राजू नागर, सुशील सुनपुरा, ब्रह्मसिंह घंघोला समेत Farmer मौजूद रहे।
http://तीन जुलाई को Farmer सभा करेगी कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल