journalists की सुरक्षा को लेकर electronic media का प्रतिनिधि मंडल मिला

प्रयागराज। electronic media क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर क्लब के संस्थापक/ संयोजक विरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस पर पत्रकारों की सुरक्षा के साथ उनका उत्पीड़न न किए जाने का आश्वासन दिया।


पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप माफिया द्वारा अवैध कब्जा खाली कराया जा रहा है। किंतु माफिया के गुर्गे,कुछ पुलिस वालों की मिली भगत के जरिए पुन: जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं । अगर इसका समाचार चलता है , तो वह पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायतें करते हैं। ऐसी ही एक घटना विगत दिनों गौस नगर करेली 12 मार्किट में हुई । कब्जे का समाचार जब चैनल पर चला तो कतिपय पुलिस वालों से सांठ-गांठ कर दलालों ने पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत की।


पत्रकारों ने उच्च अधिकारियों से मांग की कि बिना नाम वाली शिकायतों की जांच कराई जाए कि आखिर यह पुलिस और पत्रकारों को परेशान करने के लिए कौन शिकायत कर रहा है। साथ ही उन उन भ्रष्ट पुलिस वालों की भी जांच की जाए जिनका गठजोड़ अवैध कब्जा करने के साथ, बस अड्डा , खनन और पासर गैंग से है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों ने एडीजी जोन को यह भी बताया कि एक साजिश के तहत दलाल और भ्रष्ट पुलिस वाले फर्जी शिकायतें कर रहे हैं ,और फिर मामला सुलझाने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं। इस काम में मीडिया की आड़ लेकर कुछ लोग भी शामिल है।


सनद रहे electronic media क्लब की बैठक में इन साजिशों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार तक यह बात पहुंचाने का निर्णय लिया गया। कि किस तरह से तथाकथित मीडिया की आड़ में दलाल और भ्रष्ट पुलिस वाले सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।

धड़ल्ले से माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पुन: कब्जा किया जा रहा है।ज्ञापन और मांग करने वाले लोगों में electronic media क्लब के अध्यक्ष दिनेश तिवारी,पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,पवन उपाध्याय पवन पटेल राजेश मिश्रा,सैय्यद मोहम्मद आमिर,शैलेश कुमार यादव,आरव भरद्वाज, प्रवीण मिश्रा,मोहम्मद लईक,विकास मिश्रा,रंजीत

निषाद,नीतीश सोनी, धीरज कुमार,आशीष भट्ट,आयुष श्रीवास्तव,पंकज शुक्ला,सलाउद्दीन उमर,शायमु कुशवाहा,अभिनव केशरवानी,कुलदीप शुक्ला,टी के पांडेय,शिशिर गुप्ता,शकील खान,आदि लोग मौजूद थे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://गाजियाबाद में Lift गिरने से छह लोग घायल, सोसाइटी में लोगों का हंगामा

Related posts

Leave a Comment