गाजियाबाद, इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-एक स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटीमें बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे बी-ब्लॉक की Lift सातवीं मंजिल से गिरकर दूसरी और तीसरीमंजिल के बीच आकर अटक गई। लिफ्ट के गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए।वहीं,Lift गिरने की सूचना से सोसायटी में आफर-तफरी मच गई। पुलिस के मौके से पहले
सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया।

हादसे में घायल अंकिता शर्मा ने बताया की वह सोसायटी में 10वी मंजिल पर रहती हैं। बृहस्पतिवारको शिप्रा सनसिटी से सास आरती शर्मा, कमला नगर दिल्ली से भाई सिद्धार्थ और बहन अंकुशामिलने के लिए आई थीं। रात में बेटे विराज और बेटी ईशाना के साथ सभी लोगों को छोड़ने के लिएवह लिफ्ट से नीचे उतर रहीं थीं।
10वी मंजिल से सातवीं मंजिल तक लिफ्ट ठीक चला। मगरअचानक सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने लगा जो दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में जाकर अटकगई। इस दौरान Lift की लाइट और पंखा बंद हो गया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://गाजियाबाद में Lift गिरने से छह लोग घायल, सोसाइटी में लोगों का हंगामा