Delhi में बारिश के बाद नगर निगम की व्यवस्था पर भाजपा ने खड़े किए सवाल

Delhi में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश नेलोगों को काफी राहत दी। तापमान में गिरावट आई और मौसम बहुत सुहाना हो गया, लेकिन सड़कोंपर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है।मानसून से पहले शहर की नगर निगम व्यवस्था को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं।

सांसद योगेंद्रचंदोलिया ने महरौली-बदरपुर रोड से एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलाबोला। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से प्री मानसून में सरकार के दावेकी पोल खुल गई है। आप के नेता, विधायक और मंत्री जनता के बीच से गायब हैं।जल मंत्री आतिशी बिस्तर पर आराम कर रही हैं और शहर का यह हाल है। लोग जलभराव कीसमस्या से परेशान हैं,

Delhi सरकार की पोल

मैंने आज Delhi सरकार की पोल खोल दी है। कहां है आपके भ्रष्टाचारी नेतासंजय सिंह ? मुझे तो यहां पर नजर नहीं आ रहे हैं। कहां हैं स्वाति मालीवाल। सीएम केजरीवाल,मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं।भाजपा सांसद ने Delhi की जनता से सड़कों पर आने का आह्वान भी किया। अगर आपको अपनेबच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना है तो सड़को पर आ जाइए नहीं तो यह सरकार दिल्ली को बर्बादकर देगी।


उन्होंने कहा, जेई और एई को आप सस्पेंड नहीं करेंगे तो ये सड़कें बर्बाद हो जाएगी। मुझे आज संसदजाना था, लेकिन मैंने सोचा पहले जिस क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताया है, वहां जाकर उनकीसमस्या को उठाऊं।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में दीवार गिरी, तीन laborers के फंसे होने की आशंका

Related posts

Leave a Comment