laborers
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीनदीवार के गिर जाने के बाद तीन laborers के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। अधिकारियों नेशुक्रवार को यह जानकारी दी।दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना शुक्रवारसुबह साढ़े पांच बजे मिली जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधनप्राधिकरण), विभिन्न नगर निकाय एजेंसी, अग्निशमन और पुलिस के बचाव दल मौके पर मौजूद हैं।उन्होंने बताया कि laborers को बचाने के प्रयास जारी हैं।अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे मजदूरों के एक गहरे गड्ढे में गिरने की आशंका है और उन्हेंबचाने के लिए गोताखोर एवं दमकलकर्मी तलाश अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मलबे कोहटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है और पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है।दिल्ली में भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित होगया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में दीवार गिरी, तीन laborers के फंसे होने की आशंका