शराब के नशे में दबंगों ने mallके अंदर युवक को घसीटते हुए लात-घूंसें से पीटा

mall

Noida, गार्डन गैलेरिया mall के अंदर खुली जगह में शुक्रवार देर रात दो पक्षोंमें मारपीट हो गई। एक पक्ष के आठ से दस युवक दूसरे पक्ष के युवक को जमीन पर घसीटते हुएलात और घूसे से पीट रहे हैं। मारपीट का वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्मपर वायरल हुआ है।

वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए Noida Police ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफकेस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम सभी संभावित ठिकानों पर दबिशदे रही है। द वीकेंड बार के अंदर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट होने की बात कही जा रही है।सोशल मीडिया पर 50 सेकंड के वायरल वीडियो में कुछ लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक कीलात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बचाव में वह युवक भी हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है।

इसीबीच नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने 8-10 लोग आ जाते हैं और पिट रहे युवक कोबचाने का प्रयास करते हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे ये लोग मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षाकर्मी हैं।वह बार-बार पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने का प्रयास करते हैं,लेकिन पीटने वाले लोग बार-बार उसे पकड़ लेते हैं और लात-घूंसे चलाते हैं। युवक को आरोपी जमीनपर भी घसीटने हैं। मारपीट का यह वीडियो रात एक बजे के आसपास का बताया जा रहा है।


पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बार में बैठने को लेकर शराब के नशे में दोपक्षों में विवाद हुआ जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। वायरल वीडियो में एक युवतीभी दिख रही है जो पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पीटने वाले युवकों कीसंख्या इतनी ज्यादा है कि सुरक्षाकर्मी और युवती के प्रयास विफल हो जाते हैं। युवती उन युवकों सेमिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन आरोपी युवक पीटने से नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा
है कि दोनों पक्ष नशे में थे। घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।


mall में हैं 22 बार-पब: पुलिस के मुताबिक मॉल में 16 स्थायी और छह अस्थायी बार-पब हैं। यहांरोजाना दस हजार से अधिक लोग आते हैं। नोएडा के अलावा दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भी लोगयहां पार्टी के लिए पहुंचते हैं। सख्ती और पाबंदी के बावजूद अक्सर यहां मारपीट हो जाती है। एसीपीप्रवीण कुमार सिंह ने कहा ऐसी घटनाएं आगे से न हों इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनातीmall के आसपास की जाएगी। मारपीट को रोकने के लिए mall प्रबंधन की ओर से बाउंसरों और
सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती यहां व्यापक स्तर पर की गई है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://शराब के नशे में दबंगों ने mallके अंदर युवक को घसीटते हुए लात-घूंसें से पीटा

Related posts

Leave a Comment