Modi के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सात पड़ोसी देशों के नेता

PM Modi शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित PM Modi और उनकी मंत्रिपरिषदके शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल केप्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत केपड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेता रविवार को दिल्ली पहुंचे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग टोबगे भी समारोह केलिए दिल्ली पहुंचे, जहां मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ लगातार तीसरी बार शपथलेंगे।बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को हीदिल्ली पहुंच गए थे।विदेशी नेताओं में मुइज्जू की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह भारत और मालदीवके बीच संबंधों में जारी तनाव के समय हुई है।

Modi


पिछले साल 17 नवंबर को द्वीप राष्ट्र के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू की यह पहली भारत यात्राहै।शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे शुरू होगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव केराष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।”उन्होंने कहा, ”भारत और मालदीव समुद्री साझेदार एवं करीबी पड़ोसी हैं।”


मुइज्जू ने शनिवार को कहा था कि वह भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने केउद्देश्य से PM Modi के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘सकारात्मक दिशा’’ में बढ़ रहे हैं।चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद से भारत औरमालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://शराब के नशे में दबंगों ने mallके अंदर युवक को घसीटते हुए लात-घूंसें से पीटा

Related posts

Leave a Comment