आंधी में 10 से ज्यादा पार्कों में लगे पेड़ गिरे

तेज आंधी के कारण 10 से ज्यादा पार्क के पेड़भी टूट कर गिर गए

गाजियाबाद,दो दिन पहले आई तेज आंधी के कारण 10 से ज्यादा पार्क के पेड़भी टूट कर गिर गए। इसके अलावा कई जगह पेड़ से टहनियां भी टूट कर पार्कों में गिरी पड़ी है।नगर निगम का उद्यान विभाग उन सभी पेड़ को कटवा रहा है, जो आंधी में गिर गए थे।गोविंदपुरम, शास्त्री नगर,कवि नगर ,लोहिया नगर, पटेल नगर आदि जगहों के पेड़ गिरे हैं। पार्क में
पेड़ गिरने से लोगों को टहलने में भी दिक्कत हो रही है।

उद्यान प्रभारी ने सभी मालियों को पार्कों मेंगिरी टहनी और पेड़ों को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो पौधे लगाएगए हैं उनके देखभाल के लिए मालियों को निर्देश दिए हैं।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://गाजियाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरा Tejas Express के कोच का पहिया

Related posts

Leave a Comment