तीन घंटे labors करेंगे आराम
Delhi के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भीषण गर्मी से कामगारोंऔर labors को राहत देने के लिए दोपहर में तीन घंटे के आराम की घोषणा की है। इस अवधि केदौरान श्रमिकों के वेतन में कटौती नहीं होगी।दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने यह आदेश आज (बुधवार) जारी किए हैं।

दिल्ली के उप-राज्यपाल का भयंकर गर्मी को देखते हुये कामगारों और laborsके लिये दोपहर 12-3 बजे सवेतनछुट्टी रखने के आदेश दिए हैं।
उप-राज्यपाल ने समर हीट ऐक्शन प्लान मुख्य सचिव को तत्कालबैठक करने के निर्देश जारी करते हुए निर्माण स्थलों पर labors के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी,नारियल पानी उप्लब्ध कराने और बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश भी दिया है।
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने समर हीट ऐक्शन प्लान को लेकर दिल्ली सरकार की ओरसे कोई कदम नहीं उठाए जाने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल या उनके मंत्रियों की कड़ी आलोचना भी कीहै। उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 20 मई से ही समरहीट ऐक्शन प्लान पर कार्य करना शुरू कर चुका है

लेकिन आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकारके तहत आने वाली दिल्ली जल बोर्ड, लोकनिर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम जैसी एजेंसियांअब तक ऐसा नहीं कर रहीं हैं।
http://दोपहर में तीन घंटे labors करेंगे आराम, निर्माण स्थलों व बस स्टैंड पर पानी का होगा इंतजाम
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma