महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक औद्योगिक इलाके में बृहस्पतिवार को
सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि रेय रोड पर दारुखाना इलाके के देवीदयाल कंपाउंड में सुबह
करीब साढ़े दस बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा, ‘आग एक मंजिला गोदाम तक ही सीमित है।’
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन
मौके पर भेजे गए और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।