नोएडा प्राधिकरण ने एक माह के दौरान भू-माफियाओं पर बड़ी
कार्रवाई करते हुए 236.80 करोड़ रुपये की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। अधिकारियों ने यह
जानकारी दी।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि भू-माफियाओं ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध
निर्माण किया हुआ था।उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण
किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर सिविल एवं भूलेख विभाग ने विगत एक माह में नोएडा के सदरपुर,
ममूरा, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण
को ध्वस्त किया और लगभग 56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
अतिक्रमण मुक्त करायी गई उक्त भूमि की बाजार कीमत लगभग 236.80 करोड़ आंकी गई है।