प्रदूषण का प्रकोप : धूल और धुएं के चलते खराब हो रही वायु गुणवत्ता

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंकों के ऊपर पहुंचा हुआ है।
धूल और धुएं के कणों में हुई बढ़ोतरी को इसका कारण माना जा रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 231 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा
को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले गुरुवार को यह 238 अंक पर था। वहीं, दिल्ली के दो
इलाके ऐसे हैं

, जहां का सूचकांक शुक्रवार को 300 के पार पहुंच गया। हवा की गति कम होने के चलते
वायु मंडल में धूल कणों की मात्रा बढ़ी हुई है। पतझड़ का मौसम होने के चलते पत्तों को जलाने की
घटनाएं भी बहुत होती हैं, जिससे धुएं के कण भी बढ़ गए हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के
मुताबिक,

अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार तेज होने और हल्की बारिश होने के चलते प्रदूषण के स्तर
में सुधार होगा।

Related posts

Leave a Comment