Noida-Greater Noidaऔर यमुना एक्सप्रेसवे पर खतरनाक ढंग से वाहनचलाने पर दो गाड़ियों के 23 हजार रुपये के Fine किए गए। इनके चालक तेज रफ्तार से गाड़ीचलाते हुए और लोगों की जान खतरे में डाल रहे थे। Noida-Greater Noida एक्सप्रेसवे पर एक वर्ना कारका चालक बाहर की तरफ निकल उसको चला रहा था। पीछे चले रहे कार चालक ने इसका वीडियोबना लिया। उसने इसको यातायात पुलिस को टैग कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Noida-Greater Noida
वीडियो केआधार पर यातायात पुलिस ने कार का 13 हजार रुपये का चालान किया। दूसरा वायरल वीडियोयमुना एक्सप्रेसवे का है। यहां पर एक व्यावसायिक कार सायरन बजाते हुए निकल रही थी। पुलिस सेवीडियो सहित शिकायत करने वाले शख्स ने अंदेशा जताया कि इसकी गति 120-130 किलोमीटरप्रति घंटे थी। पुलिस ने इस कार का 10 हजार रुपये का चालान किया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Delhi NCR में तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार