दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट
में पेशी हुई है।
अदालत में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। अब अदालात ने उनकी
याचिका पर सुनवाई के लिए15 अप्रैल की तारीख सुनवाई मुकर्रर की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया
जा रहा है
कि सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने कोर्ट में
कहा कि सिसोदिया ने एक्सपर्ट की रिपोर्ट से भटकाने का दिखावा करने के लिए ईमेल प्लांट किए और
हमारे पास इसके सबूत मौजूद हैं। ईडी ने दावा किया है कि उनके पास सबूत के तौर पर दस्तावेज के
अलावा व्हाट्सएप चैट और ईमेल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आप नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी के
वकील ने अदालत से कहा कि यह तय करने की जरूरत है कि क्या मुकदमा कछुआ गति से आगे बढ़
रहा है?
ईडी ने शीर्ष अदालत के पूर्व के फैसलों का हवाला देते यह भी कहा कि कोर्ट को मामले में गुण-
दोष के आधार पर विचार करना होगा। मनीष सिसोदिया को सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया
गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद बाहर निकल रहे सिसोदिया का एक वीडियो भी सामने आया है। इस
दौरान वहां काफी संख्या में सुरक्षा बल भी नजर आ रहे हैं।
मनीष सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया
को ईडी ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली का कथित आबकारी नीति घोटाला आम आदमी पार्टी के लिए गले
की फांस बन गया है।
ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। 21 मार्च को ईडी ने
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही
बंद हैं। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट में उनकी याचिका
खारिज हो गई थी। केजरीवाल ने अब उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।