तेज रफ्तार मर्सिडीज दुकान में घुसी, पांच घायल

सिविल लाइंस इलाके में रविवार दोपहर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार
एक दुकान में घुस गई। इसमें दुकान के बाहर खड़े पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने लापरवाही से
वाहन चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। राजपुर रोड पर चार-
पांच कचौड़ी की दुकानें हैं,

जहां अक्सर भीड़ रहती है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर भी कब्जा किया हुआ है।
डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि रविवार करीब तीन बजे दुकानों पर सामान्य भीड़ थी। तभी
सफेद रंग की कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए दुकान के बाहरी हिस्से में घुस गई। इस दौरान वहां खड़े लोग
घायल हो गए।

वह पेशे से वकील है। चालक के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, मंगलवार को सोशल
मीडिया पर इसकी फुटेज वायरल होने लगी। जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि चालक भी कचौड़ी
खाने के लिए आया था। जब उसने कार स्टार्ट की तब वह गियर में थी, जिसकी वजह से हादसा हो
गया।

फुटेज में जब कार दुकान में घुसी तो लोगों को कुछ समय के लिए समझ में नहीं आया। इस
दौरान एक शख्स अपनी पत्नी के साथ दुकान पर आया था। वह हादसे के बाद पत्नी को नहीं देखकर
घबरा गया और उसे बेतहाशा ढूंढ़ने लगा। हालांकि, कुछ ही सेकेंड में पत्नी दुकान के अंदर से आती हुई
दिखाईं दी। दरअसल, वह महिला कार को देखकर दुकान के अंदर चली गई थी।

Related posts

Leave a Comment