देश के जाने-माने पेंटर एवं रामभक्त ‘महेश वैष्णव’ आजकल बेहद
चर्चा में हैं। चर्चा का कारण है ‘महेश वैष्णव’ द्वारा बनाई गई 109 तस्वीरों वाली संपूर्ण रामायण पर
आधारित पेंटिग। आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महेश वैष्णव के द्वारा संपूर्ण रामायण
पर बनाई गई इस अनूठी पेंटिंग की चर्चा जोरों पर है। देश- विदेश से महेश को बधाइयां मिल रही हैं।
लेकिन रामभक्त ‘महेश’ पर तो मानो अलग ही धुन सवार हो गई है। महेश वैष्णव आजकल प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं। दरअसल महेश वैष्णव ने जो ऐतिहासिक पेंटिंग बनाई है, और जिस
खूबसूरती के साथ संपूर्ण रामायण को 109 तस्वीरों में उन्होंने उकेरा है, उनकी बस अब एक ही इच्छा है
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके भगवान रामलला को समर्पित इस अनूठी पेंटिंग का अनावरण करें और
अयोध्या में बने भगवान श्री रामलला के भव्य राम मंदिर में इस पेंटिंग को लगवा दें। महेश वैष्णव
पिछले 40 सालों से पेंटिंग बनाते आ रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग देवी देवताओं की हजारों पेंटिंग बनाई
है। लेकिन उनका कहना है कि ये पेंटिंग उन्होंने भगवान श्री हनुमान जी की प्रेरणा से बनाई है इसलिए
अब वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पेंटिंग को अयोध्या के भव्य रामलला मंदिर में स्थापित
करवाएं।
जिस तरह की भक्ति भाव से महेश वैष्णव ने ये पेंटिंग बनाई है और जिस तरह से एक तपस्वी
की तरह रामायण पर बनाई गई अपनी इस अनूठी पेंटिग को वो अयोध्या के भव्य रामलला मंदिर में
स्थापित करवाना चाहते हैं उम्मीद है उनकी इच्छा पूरी होगी।