वीडियो लाइक करने के नाम पर युवक से करीब 20 लाख की ठगी

भजनपुरा इलाके में वीडियो लाइक करने पर रकम मिलने का झांसा
देकर एक फैशन डिजाइनर से 19.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने ठगी
की वारदात को आनलाइन अंजाम दिया। पीड़ित आशीष की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर सेल
थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।

पुलिस उन बैंक खातों की जांच कर रही है जिसमें ठगी की रकम
ट्रांसफर की गई है। आशीष अपने परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहते हैं।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत मई में उनके पास अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर
मैसेज आया था। जिसमें ऑनलाइन कारोबार का जिक्र था। पीड़ित ने उस नंबर पर बात की तो उसे
बताया गया कि यूट्यूब पर प्रत्येक वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये मिलेंगे। पीड़ित उनके झांसे में आ
गया। शुरुआत में उसने जो वीडियो लाइक किए

, उसके बदले में ठगों ने उसके खाते में रकम भेज दी।
पीड़ित का विश्वास जीतने के बाद ठगों ने उसे टेलीग्राम एप के एक ग्रुप में जोड़ लिया और उसे कई
टास्क करने को दिए गए।

क्रिप्टो नाम की एक वेबसाइट पर उसका खाता खोला और उसमें कुछ रकम
ट्रांसफर करवाई।

वीडियो लाइक करने पर वह पीड़ित के खाते में रकम भेजते रहे। बाद में कई तरह के
पंजीकरण करवाने का बहाना बनाकर उनसे 19.80 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

Related posts