रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी
की बदौलत भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के पांचवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया
को 49.3 ओवर में 199 रन पर ढ़ेर कर दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो
को खुलकर खेलने नहीं दिया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मिचेल मार्श को शून्य पर
कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर महज
पांच रन था।
इसके बाद 17 ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने डेविड वॉर्नर को 41 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच
आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जाडेजा ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ 46
को बोल्ड आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। मार्नस लाबुशेन 27 रन को जाडेजा ने 29वें
ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने कैच आउट कर दिया। इसी ओवर में चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी
शून्य को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। ग्लेन मैक्सवेल 15 रन को कुलदीप ने बोल्ड कर
दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आये आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन आठ रन को हार्दिक के हाथों कैच
आउट करा दिया।
43वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने पैट कमिंस 15 रन को श्रेयस के हाथों कैच आउट कर
ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। ऐडम ज़ैम्पा छह रन को हार्दिक ने कोहली के हाथों कैच कराकर
आउट किया। सिराज ने मिचेल स्टार्क 28 रन को श्रेयस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 50वें
ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ऐडम ज़ैम्पा छह रन को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया
की पारी को 199 रन के स्कोर पर समेट दिया।
जॉश हेज़लवुड एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की
ओर से रवींद्र जाडेजा ने 28 रन देकर तीन विकेट, कुलदीप यादव 42 रन देकर दो विकेट, जसप्रीत
बुमराह 35 रन देकर दो विकेट तथा रवि अश्विन, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने एक-एक
बल्लेबाज को आउट किया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मुकाबले का स्कोर बोर्ड…
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी…
खिलाड़ी…………………………..आउट ………रन
डेविड वॉर्नर..कैच आउट कुलदीप……………..41
मिचेल मार्श…कैच कोहली बोल्ड बुमराह………0
स्टीव स्मिथ…बोल्ड जाडेजा…………………….46
मार्नस लाबुशेन….कैच राहुल बोल्ड जाडेजा…..27
ग्लेन मैक्सवेल…बोल्ड कुलदीप…………………15
एलेक्स कैरी….पगबाधा जाडेजा………………….0
कैमरन ग्रीन…कैच हार्दिक बोल्ड अश्विन……….8
पैट कमिंस…कैच श्रेयस बोल्ड बुमराह………….15
मिचेल स्टार्क..कैच श्रेयस बोल्ड सिराज………..28
ऐडम ज़ैम्पा..कैच कोहली बोल्ड हार्दिक…………6
जॉश हेज़लवुड….नाबाद………………………….1
अतिरिक्त…………………………………………12रन
कुल…..49.3ओवर में 199 रन
विकेट पतन: 1-5, 2-74 , 3-110, 4-119 , 5-119 , 6-140, 7-140, 8-165, 9/189, 10/199
भारत गेंदबाजी…
खिलाड़ी……………………….ओवर…..मेडन…..रन……विकेट
जसप्रीत बुमराह………………..10……..0………35……2
मोहम्मद सिराज……………….6.3…….1……….26…..1
हार्दिक पंड्या…………………..3………0……….28…..1
रवि अश्विन……………………10……..1……….34…..1
कुलदीप यादव…………………10……..0………42…..2
रवींद्र जाडेजा…………………..10……..2………28…..3