लोहा मंडी की जर्जर सड़कें जल्द सुधरेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य
औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक ने टीम के साथ सोमवार को लोहा मंडी का निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही कार्रवाई निर्देश दिए। यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक
राजीव त्यागी, महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा और उप महाप्रबंधक आरएस यादव ने की टीम ने लोहा
मंडी का निरीक्षण किया।
इस दौरान सड़कों पर गड्ढे और धूल को देखकर नाराजगी जताई। इसके बाद
लोहा विक्रेता मंडल के व्यापारियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष
अतुल जैन ने बताया कि 18 से 20 सड़कों की हालत खराब है। चार सड़कों का निर्माण नगर निगम
द्वारा कराया जा रहा। उन्होंने आदर्श लोहा मंडी के रूप में विकसित करने के लिए दिशासूचक और हर
सेक्टर में भूखंड संख्या के बोर्ड लगवाने की मांग की। टीम ने अधिकारियों से सड़कों के निर्माण के लिए
शीघ्र एस्टीमेट भेजने को कहा।
त्यागी ने कहा कि सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। बैठक में
बृजनंदन गुप्ता, राजीव मंगल, दीपक सिंघल, इंद्र मोहन कुमार, सतीश बंसल, अमरीश जैन, गौरव
मिगलानी, मोहनलाल अग्रवाल, प्रदीप बंसल, विनीत अग्रवाल समेत काफी संख्या में कारोबारी मौजूद रहे।