Noida थाना सेक्टर 58 ब्रीक्स कम्पनी के कर्मचारी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
Noida थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा आरपीएफ कान्सटेबल की लिखित परीक्षा केन्द्र आईओन डिजिटल जोन sec-62 Noida से ब्लूटूथ डिवाईस तथा इलेक्ट्रानिक डिवाईस की मदद से अवैध तरीके से प्रश्न हल करने वाले अभियुक्त आजाद पुत्र मुशर्रफ व उक्त परीक्षा में सहयोग करने वाले ब्रीक्स कम्पनी के कर्मचारी अर्जुुन डागर पुत्र राजकिशोर को सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है,

कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लूटूथ डिवाईस तथा इलेक्ट्रानिक डिवाईस बरामद।
http://Noida में “हार्टफुल होली” महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm