Greater noida एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पेड़ से टकराई ,हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत,तीन घायल,घायलों में एक छात्र बताया जा रहा है अलीगढ़ के एक विधायक का भतीजा,पुलिस ने मर्तक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,स्कार्पियो गाड़ी हुई स्कार्पियो गाड़ी हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त, बीटा 2 थाना क्षेत्र के एनएसजी सोसाइटी के पास की घटना।
थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत शारदा यूनिवर्सिटी रोड़ पर एक स्कोर्पियों गाड़ी रजि नं0 यूपी 81 डीएल 2111 अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गयी तथा एक पेड़ से टकरा गयी जिसमें सवार 04 युवक 1.शिवम उर्फ अभिनव पुत्र सुनील कुमार निवासी एनआरआई सिटी, बीटा-2, गौतमबुद्धनगर 2.आर्य पुत्र अशोक निवासी सिवान, बिहार वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर 3.अभय पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर 4.पंडित उर्फ ध्रुव निवासी झांसी वर्तमान पता अल्फा-2 गौतमबुद्धनगर गंभीर रूप से घायल हो गये।


सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पंडित उर्फ ध्रुव निवासी झांसी वर्तमान पता अल्फा-2 गौतमबुद्धनगर की मृत्यु हो गयी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
http://Greater noida सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सीएमओ ने शारदा अस्पताल का किया दौरा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm