Gautam budh nagar थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व 25000 रूपये के ईनामी वांछित अभियुक्त के बीच हुयी मुठभेड

Gautam budh nagar थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा एएमआर मॉल के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूका तथा पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल को मोडकर एएमआर मॉल के पीछे पुस्ते की तरफ भागने का प्रयास करने लगा।

Related posts

Leave a Comment