Delhi का बजट जनता का बजट होगा
Delhi की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि आने वाला Delhi का बजट जनता का बजट होगा, जिसमें जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते
हुए समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करेगी। श्रीमती गुप्ता ने सोमवार को यहां संवाददातासम्मेलन कर कहा कि दिल्ली बजट पर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दे सकता है। इसके लिए एकईमेल viksitdelhibudget_25@delhi.gov.in और एक व्हाट्सऐप नंबर 9999962025 जारी कियाहै।
इसमें Delhi का कोई व्यक्ति सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि पांच मार्च को महिला संगठनोंको आमंत्रित किया है, ताकि वह अपना सुझाव दे सके। इसी दिन शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को भीसुझाव के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा छह मार्च को व्यापारिक संगठन के लोगों सेसुझाव आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेशकरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सुझावों से शामिल करके विकसित दिल्लीका बजट पेश करेंगे।

Delhi बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्र के लोगों के साथ बजट संवाद करेंगे और उनसेसुझाव लेंगे। उसी आधार पर विकसित दिल्ली का बजट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र मेंजितने भी वादे किए हैं उन सभी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियोंको निर्देश दिए गया है कि बजट के लिए सभी वर्ग से सुझाव लिया जाए और उन सुझाव को बजटमें रखा जाये।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विधायक और मंत्री आगामी बजट पर विचार जानने केलिए जनता के बीच जाएंगे। हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिएप्रतिबद्ध हैं।
http://Greater noida – टेंट गोदाम में अचानक लगी भीषण आग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm