Punjab में तरनतारन जिला के गांव पंडोरी गोला में शनिवार तड़केमकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के समयपीड़ित सो रहे थे। मृतकों के परिजनों ने मीडिया को बताया कि मकान की छत लकड़ी के बल्लों सेबनी हुई थी। उन्होंने बताया कि बल्ला खिसकने की वजहसे छत गिर गयी।

Punjab
मृतकों में से चार की पहचान मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर, एकू और गुरलालसिंह के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर तरनतारन के सदर थाना की पुलिस मौकेपर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांचकर रही है।
http://यमुना Film City में 2027 से शुरू होगा ‘लाइट साउंड और एक्शन’ : बोनी कपूर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm