Ghaziabad पुलिस ने 22 फरवरी को मिली एक डेड बॉडी कीघटना का खुलासा करते हुए, उसकी हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में
इस्तेमाल औजार भी पुलिस ने बरामद किया है।दरअसल, 22 फरवरी की शाम को कमला नेहरू नगर में एक डेड बॉडी मिली थी। मौके पर पहुंचीपुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी थी। मृतक की पहचान जावेद के रूपमें हुई थी। इस मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार जांच कर रही थीं। पुलिस ने हत्या के आरोपीको गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को इस घटना का खुलासा कर दिया।

Ghaziabad
डीसीपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में शामिल हत्या के आरोपीसरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी आरोपी ने जावेद की हत्या की थी और पत्थर मारकरउसे मौत के घाट उतारा था, और उसके बाद वह वहां से अपने घर चला गया था।डीसीपी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक जावेद की बहन सेमेरे भाई मोनू ने बलात्कार किया था, जिसकी वजह से वो जेल चला गया था। जिसके बाद मेरे मनमें रंजिश घर कर गई थी। मौका देख कर मैंने पीड़ित लड़की के भाई को शराब पीने बुलाया था औरमौका देख कर जावेद के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।
डीसीपी के मुताबिक, सरफराज पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। सरफराज ने जावेद कीहत्या की और फिर घर चला गया था, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना परसरफराज को घर से गिरफ्तार कर लिया है।
http://Ghaziabad : पुलिस ने किया जावेद हत्याकांड का खुलासा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm