Ghaziabad गूगल से स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (सेल) का नंबर सर्च करआठ टन स्टील का आर्डर देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उस व्यक्ति सेस्टील देने की एवज में 8.28 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइमपुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, गोविंदपुरम के रहने वाले रामकुमार चौधरीको अपना घर बनवाने के लिए स्टील की जरूरत थी। उन्होंने शिकायत दी है कि स्टील खरीदने केलिए उन्होंने तीन फरवरी को गूगल पर स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट सर्च कर एक नंबरमिला।

Ghaziabad
जिसपर फोन किया तो एक महिला ने उठाया। उसे स्टील खरीदने के बारे में बताया तोमहिला ने कहा कि उन्हें यूपी सेल का एरिया मैनेजर थोड़ी देर में फोन कर संपर्क करेगा और सभीजरूरत पूरी करा देगा। आरोप है कि थोड़ी देर में उनके पास एक फोन आया, फोन करने वाले नेअपना नाम अमित कुमार सिंह बताते हुए सेल का एरिया मैनेजर बताया। उसने पूछा कि आपकोकिस लिए और कितनी स्टील चाहिए। साथ ही आठ टन स्टील की रिक्वायरमेंट देने की बात कही।पीड़ित की सहमति देने पर शातिर ने कुछ देर बाद स्टील का कोटेशन भेज दिया और पैमेंट एडवांसकरने की बात कही।
फिर शातिरों ने तीन फरवरी से छह फरवरी के बीत अलग अलग खातों में8,28,353 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम देने के बाद भी अभी तक स्टील की डिलीवरी नहीं हुई है।एडीसीपी क्राइम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ड्रांसफर हुई है।उनकी जांच कर रकम फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm