Noida IMS के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में विश्व रेडियो दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रेडियो जिंगल, गीत, मॉडल, पॉडकास्ट एवं अपनी कला के माध्यम से अपने विचार को रचनात्मक रूप प्रकट किए। वहीं इस कार्यक्रम माध्यम से छात्रों को जलवायु परिवर्तन के प्रति सजग करना एवं उन्हें इस वैश्विक मुद्दे पर विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत विचार और कलात्मक अभिव्यक्ति यह प्रमाणित करती है

Noida IMS
कि युवा पीढ़ी भी जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से ले रही है। वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन महत्वपूर्ण मुद्दा है। युवाओं को इस समस्या के समाधान के बारे में सोचना एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रेडियो की पहुँच दूर-दराज के क्षेत्रों तक होती है, जिससे जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में यह एक सशक्त साधन बन सकता है।सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 20 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं सलाम नमस्ते सभी विजयी प्रतिभागियों के किए गए कार्यों को रेडियो पर प्रसारित भी करेगा। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन ने छात्रों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को निखारने का भी अवसर प्रदान किया।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm