इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में किराए के फ्लैट में चल रहे sex racket का पुलिस ने खुलासा किया है। मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन युवतियोंका रेस्क्यू किया। गिरोह का सरगना फरार हो गया। मौके से चार मोबाइल, कुछ कागजात औरआपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित फ्लैट में sex racket की स्थानीयलोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार कोमिली शिकायत के आधार पर सोमवार सुबह पुलिस टीम के साथ उन्होंने छापा मारा। मौके पर दोयुवती और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।
sex racket
रोहित कुमार निवासी लाजपतनगर, प्रिंस भारतीनिवासी प्रह्लादगढ़ी और राजेंद्र निवासी वसुंधरा सेक्टर-नौ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिल्लीनिवासी तीन युवतियों को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी रोहित ने बताया कि फ्लैट गिरोह केसंचालक रविंद्र कुमार निवासी पसोंडा ने किराए पर लिया था। फ्लैट मालिक कौन हैं और कितने रुपयेप्रतिमाह के किराए पर लिया गया था, इस बारे में जानकारी नहीं है। रोहित यहां का मैनेजर है,जबकि बाकी दोनों आरोपी ग्राहक हैं।इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राहकों को मोबाइल पर युवतियों की फोटो भेजते थे औरबातचीत होने के बाद उन्हें यहां बुलाया जाता था।
sex racket के लिए दिल्ली और एनसीआर केअलग-अलग क्षेत्रों से युवतियों को बुलाया जाता था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बतायाकि युवतियों ने बताया कि नौकरी देने का झांसा देकर उनकी फोटो और वीडियो खींचकर ब्लैकमेलकिया गया। इसके बाद गंदा काम कराया जाता था। विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दीजाती थी। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ग्राहकों से एक हजार से तीन हजार रुपयेवसूले जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो ग्राहक हैं और दोनों ही नौकरीपेशा हैं। वे भी मोबाइल परफोटो देखने के बाद यहां पहुंचे थे। मैनेजर रोहित के खिलाफ साहिबाबाद थाने में भी sex racket कामुकदमा दर्ज है। उसे पूर्व में साहिबाबाद पुलिस ने भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जेल से आने केबाद वह पसोंडा निवासी रविंद्र के संपर्क में आ गया और फिर से sex racketके धंधे में लग गया।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma