UP सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में 35 वर्षीयव्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहजानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित रेस्टोरेंट ‘‘टेन 11’’ केएक कमरे में मंगलवार देर रात को गोली चलने की घटना हुई।पुलिस अधीक्षक (शहर) व्योम बिंदल ने बताया कि रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गढ़ानिवासी ओवैस अपने एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में थे, तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी।

UP
अस्पतालले जाते समय उनकी मौत हो गई।पुलिस मृतक के गांव पहुंची और उनके परिजनों से मिलकर मामले की जांच शुरू की। मौत का कारणअभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक का बड़ा भाई समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई का स्थानीय नेता बताया जा रहाहै।
अधिकारी ने बताया
कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गोली लगने की जांच जारी है और उसके आधार परआगे की कार्रवाई की जाएगी।
http://Muradabad शादी में विषाक्त भोजन खाने के बाद करीब 40 लोग बीमार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm