Delhi आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालमंगलवार को परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंनेसोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि आज मंगलवार है, जो हनुमान जी की पूजा कापावन दिन है।अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु के दर्शन किए और प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना मेंदिल्ली की खुशहाली की कामना की और कहा कि वे भगवान हनुमान से यह प्रार्थना करते हैं किदिल्ली में दुष्टता, अन्याय और गुंडागर्दी का नाश हो और सच्चाई की हमेशा जीत हो।
Delhi
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज मंगलवार है, हनुमान जी की पूजा का पावन दिन। कनॉट प्लेसस्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु के दर्शन कर प्रार्थना की कि दिल्ली में दुष्टता, अन्यायऔर गुंडागर्दी का नाश हो और सच्चाई की जीत हो। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों परसदा बना रहे।”कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर भक्तों के बीच अत्यधिक श्रद्धा का केंद्र है। अरविंद केजरीवाल अक्सरयहां अपने परिवार के साथ पहुंचकर पूजा-पाठ करते हैं। उनके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के अन्यनेता भी अक्सर इस मंदिर में पहुंचते हैं और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हैं। इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवालने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया।
इसके साथ-साथ उन्होंने लगातार तीसरी बार अपनीपार्टी की जीत की कामना की।Delhi चुनाव प्रचार को देखें तो अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी पार्टी पर पैसे और बल कादुरुप्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने की बात कहते आ रहे हैं। उन्होंने लगातार यह कहा है किचुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस दोनों ही भाजपा के लिए लगातार काम कर रही हैं।
http://बसंत पंचमी के बाद Prayagraj के होटलों में फिर बहार आने की उम्मीद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm