Noida कोतवाली दादरी पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर सात चोरों को गिरफ्तार किया

Noida कोतवाली दादरी पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर सात चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चेन लिंक फेंसिंग काटकर बेचता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख रुपये कीमत की 28 नग चेन लिंक फेंसिंग, जिनका वजन करीब 12 क्विंटल है, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, अशोक लीलैंड ट्रक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस हिरासत में लिए गए सतीश, सोनू, सुमित, प्रशांत उर्फ ​​कल्लन, दर्शन, नूर मोहम्मद और तनिश कुमार उर्फ ​​गोलू को दादरी थाना क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव से रेलवे ओवर ब्रिज की ओर जाने वाले बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह चेन लिंक फेंसिंग काटकर बेचता था। इनके कब्जे से 4-5 दिन पहले पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे समाउद्दीनपुर अंडरपास के पास से 3 लाख रुपये कीमत की 28 नग चेन लिंक फेंसिंग, जिनका वजन करीब 12 क्विंटल है, काटकर चोरी की गई थी।

अतिरिक्त डीसीपी ग्रेटर Noidaने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह लोहे की फेंसिंग के तार, जाल को ब्लेड/आरी से काटते हैं और प्लायर से फेंक देते हैं। बरामद चेन लिंक फेंसिंग को 4-5 दिन पहले पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे समाउद्दीनपुर अंडरपास के पास से काटकर चोरी किया गया था और आज हम उसे बेचने जा रहे थे।

Related posts

Leave a Comment