Ghaziabad , मुरादनगर थाने के एसओ मुकेश सोलंकी की टीम ने विनोदमर्डर केस में वांछित मोहित को वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही दबोच लिया। पुलिस के मुताबिकपूदताछ के दौरान मृतक विनोद के पड़ोसी मोहित ने बताया कि मृतक शराब पीकर जहां उसकी पत्नीसे छेड़छाड़ की थी वहीं उसके ऊपर भी बेस बॉल ड़ंडे से हमला किया था।
Ghaziabad
![](https://udhyognirman.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-480x480.png)
जिसके बाद उसने उसकेबेस बॉल के ड़ंड़े को छीनकर उसके सिर पर मार दिया था। उसके बाद विनोद अपने घर चला गयाथा।
http://UP सहारनपुर में रेलवे पटरी पर धातु का टुकड़ा मिला, अधिकारियों ने जांच शुरू की
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma