AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP के अन्य नेताओं के साथ बुधवार को केंद्रसरकार और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिकमुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की तैयारी की जा रही है और उसकेपहले आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं के घर एक बार फिर से रेड करवाई जाएगी।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग जानते है कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों के लिए कितने तरहतरह के षड्यंत्र किए हैं।
जब उनके ये सारे षड्यंत्र फेल हो गए तो उन्होंने AAP केसीनियर नेताओं को जेल भेजना शुरू किया। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के
विधानसभा चुनाव में भाजपा न केवल हार रही है, बल्कि भारत के इतिहास में भाजपा की ये सबसेबड़ी हार होने वाली है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आधी जिम्मेदारी भाजपा के पास थी। जिसका इन्होंने ठीकतरीके से निर्वहन नहीं किया। दिल्ली के लोगों ने इन्हें एक ही काम दिया था, और वो था दिल्ली की
कानून व्यवस्था का, वो भी वो कर नहीं पाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इतने सारे कामकिए इसलिए हम कह रहे हैं की हमें वोट दो। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले हमने दो योजनाजारी की।
AAP
दिल्ली की कैबिनेट पहले ही 1000 रुपए पास कर चुकी है लेकिन हमने वादा किया किअगर हमारी सरकार बनती है तो हम इसकी रकम 2100 करायेंगे।अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि ईडी, सीबीआईकी तरफ से आतिशी की गिरफ्तारी की प्लानिंग की जा रही है और इसके लिए दिल्ली के ट्रांसपोर्टविभाग के किसी केस को लेकर आतिशी की गिरफ्तारी का षड्यंत्र भाजपा कर रही है।इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस दर्जकराकर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की साजिश रची जा रही है
यह लोग अब दिल्ली की महिलाओं केबस में फ्री सफर को भी बंद करना चाहते हैं। मेरे ऊपर फर्जी केस करने की तैयारी चल रही है। औरअगर मेरी गिरफ्तारी होती है तो आखिरकार सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
http://UP के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद तस्कर गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma