Lucknow पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बीच राजधानी लखनऊ औरआसपास के जिलों में बारिश की फुहारों से ठंड बढ़ गयी है। पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश केअधिसंख्य जिलों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था मगर सोमवार रात सेबर्फीला हवाओं ने लोगों को सर से पांव तक गर्म कपड़ों में ढकने को विवश कर दिया था। देर रातहुयी हल्की वर्षा का दौर लखनऊ, कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी समेत कई जिलों में जारी रहा।आज सुबह बादलों से ढके आसमान और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
Lucknow
मौसम विभाग नेहालांकि पहले ही 23 से 26 दिसंबर के बीच बारिश और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्तकिया था। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और हवाओं के चलते आने वाले दिनों मे तापमान मेंऔर गिरावट होने का अनुमान है।
http://Shimla में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma