Lucknow और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बदली से ठिठुरन बढ़ी

Lucknow पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बीच राजधानी लखनऊ औरआसपास के जिलों में बारिश की फुहारों से ठंड बढ़ गयी है। पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश केअधिसंख्य जिलों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था मगर सोमवार रात सेबर्फीला हवाओं ने लोगों को सर से पांव तक गर्म कपड़ों में ढकने को विवश कर दिया था। देर रातहुयी हल्की वर्षा का दौर लखनऊ, कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी समेत कई जिलों में जारी रहा।आज सुबह बादलों से ढके आसमान और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

Related posts

Leave a Comment