Matrimonial website के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, वेस्ट जिला पुलिस ने Matrimonial website के जरिए सैकड़ोंमहिलाओं के साथ ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कीपहचान मनोज के तौर पर हुई है। वेस्ट जिला के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पिछले महीने की23 तारीख को वेस्ट जिले की साइबर टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने यहशिकायत दी थी कि मनोज नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी बातों के जाल में फसाया और फिर शादीके लिए मुलाकात करने की बात कही।

इस दौरान उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर महिला सेबैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली। फिर उसके जरिए उसने काफी पैसे भी निकाल लिया।इस शिकायत के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और मनोज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासकरने लगी। इस बीच पुलिस ने उस महिला के अकाउंट से निकाले गए पैसे की बैंक डिटेल भीनिकाल ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक टीम बनाई गई। इस दौरान पुलिस कोजानकारी मिली कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में है। पुलिस ने वहां से आरोपीको गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान मनोज ने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी मनोज नेबताया कि शुरू में वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 2017 में उसे
Matrimonial website बनाने का आइडिया आया। इसके बाद उसने Matrimonial websiteपर अपनीआईडी बनाई और इसके जरिए अलग-अलग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसने लगा।बड़ी कंपनी का बताता था Matrimonial websiteपर बनाई गई प्रोफाइल में वह अपने आपको बड़ी कंपनी में मैनेजर बताने केसाथ-साथ काफी सैलरी भी बताता था। इसी बात में उसके जाल में लड़कियां और महिलाएं फस्तीचली गईं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है

Related posts

Leave a Comment