Greater noida प्राधिकरण ने आठ जगहों पर रैन बसेरा बनवाए

Greater noida कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रातगुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं।Greater noida प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने रैन बसेरासेक्टर पी थ्री के बारात घर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक टॉयलेट के पास (दोकैनोपी बेस, डेल्टा-टू के बारात घर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्सके पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment