Noida डीएम से मिले कांग्रेस नेता, किसानों को रिहा करने की मांग की

Noida। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में बंद किसानों से मिलने ग्रेटर नोएडा आया, लेकिन रास्ते में ही प्रतिनिधिमंडल को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर रोक लिया। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से लंबी वार्ता की। वार्ता में काफी मुद्दों को उठाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के तीन दिग्गज सांसद इमरान मसूद, उज्जवल रमण सिंह और तनुज पुनिया मौजूद हैं। तीनों ने किसानों के मुद्दों को उठाया। इस दौरान चेतावनी दी है कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा आएंगे।

Noida

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से कहा कि किसानों का शोषण किसी भी हालत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेल में बंद किसानों की बिना शर्त तुरंत रिहाई होनी चाहिए। किसान आन्दोलनकारी के परिवारों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है, इसका हम घोर विरोध करते है और यदि यह अविलम्ब नहीं रुका तो कानून-व्यवस्था की स्थिति की लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव स्तर से वार्ता करके आपको किसानों का उत्पीड़न रुकवाना चाहिए। जो भी किसानों की मांगे हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूनम पंडित, दिनेश अवाना और अजय चौधरी शामिल रहे। इसके अलावा Noida डीएनडी पर सांसदों का स्वागत करने में पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, मुकेश शर्मा, गौतम सिंह, अरुण भाटी, नितीश चौधरी, रिजवान चौधरी, सतपाल सिंह, डॉ.रघुराज शर्मा, सुबोध भट्ट, सतेन्द्र शर्मा, यतेंद्र शर्मा, जावेद खान, फिरे सिंह नागर, संदीप नागर, गौरव नागर, धरम सिंह बाल्मीकि, धीरे सिंह, रमेश बाल्मीकि, कल्पना सिंह, लियाकत चौधरी और ललित अवाना आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment