Noida से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जसमेंएक युवक ने थाना प्रभारी बनकर एक दंपति पर जानलेवा हमला करने के लिए धमकाया है। पीड़ितका आरोप है कि आरोपी ने थाना प्रभारी बनकर उनके साथ गाली-गलौज की साथ ही धमकाने लगा।ऑडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।मिली जानकारी के मुताबिक, कुलदीप शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व बुलंदशहर निवासी सुमित जौहरी, दीपूउर्फ दिव्यांशु गौड़ व नितिन गौतम के खिलाफ थाना फेज-दो में जानलेवा हमला करने का आरोपलगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
Noida
उन्होंने बताया कि वह भंगेल स्थित रायल रेजिडेंसी अपार्टमेंट केसाईं एंकलेव में रहते है। आरोप है कि तीनों आरोपी गुरुवार रात उनके फ्लैट पर घुस आए थे।
अपार्टमेंट के बिजली का बकाया बिल और सोसाइटी के बाकी कार्यों को लेकर गाली गलौज की।सुमित ने हथियार से जान से मारने की नीयत से फायर किया। कुलदीप ने हाथ से बचाव किया तोफायर जमीन में जाकर लगा। आरोपियों ने पीड़ित और बचाने आई उसकी पत्नी से मारपीट की।गंभीर हालत में दंपति को लहूलुहान करते हुए आरोपी भाग गए।
एसएचओ होने के दवा कर रहा युवकफेज-दो पुलिस तीनों आरोपियों को खोज रही है। इस मामले में सोशल मीडिया पर चार ऑडियोवायरल हुए। एक ऑडियो में सोसायटी के सदस्य आशीष जग्गा की पत्नी से आरोपी गाली-गलौजकरते और धमकाते सुनाई दे रहे हैं। दूसरी ऑडियो में आशीष जग्गा से फोन पर कुछ लोग गाली-
गलौज करते हुए बात कर रहे हैं। बातचीत के बीच में एक व्यक्ति खुद को थाना फेज-दो काएसएचओ विन्ध्याचल तिवारी होने का दावा कर रहा है। वह कहता है कि उनकी बिल्डर के फ्लैट परताला लगाने की हिम्मत कैसे हुई।
साथ ही आरोपी गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकीदेने लगता है। हालांकि ऑडियो को गोर से सुनकर ऐसा लग रहा है कि खुद को एसएचओ बतानेवाला आरोपी शराब के नशे में है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारीनिरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी नीरज तंवर कोगिरफ्तार कर लिया गया है।
http://Delhi विधानसभा चुनाव से पहले सुरेंद्र पाल सिंह ‘आप’ में शामिल
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma