Baba Siddiqui murder case के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान

Baba Siddiqui murder case में गिरफ्तार आरोपियों ने जांच के दौरानअहम खुलासा किया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी हिट लिस्ट में ‘दबंग’अभिनेता सलमान खान भी थे।लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकीकर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान परहमला करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया।बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमानखान को जान से मारना है।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरेमैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। पुलिस नेबताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है।मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज मशहूर होने के लिए किया था। मीडियारिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिलीथी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी।इस संदेश में “मैं सिकंदर हूं” के गीतकार का जिक्र किया गया था और गैंग की ओर से खान से पांचकरोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।


4 दिसंबर को सलमान खान की शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया था, सिक्योरिटी गार्डद्वारा रोकने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा था, “लॉरेंस को बुलाऊं क्या?” सेट पर हंगामामचाने वाले संदिग्ध के बारे में जानकारी भी सामने आ चुकी है। संदिग्ध व्यक्ति का नाम सतीश वर्माहै। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है। शख्स पुलिस की हिरासत में है।पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट है। वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा,
ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके।

Related posts

Leave a Comment