Noida भूखंड दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये हड़पने का आरोप

Noida । गांव सुल्तानपुर में 126 वर्ग मीटर का भूखंड दिलाने के नाम परगाजियाबाद निवासी एक महिला ने पांच लोगों पर नौ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नेजांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी मंजू ने न्यायालय में दिए पत्र में बताया किउन्होंने राजू सिंह और संजय सिंह के साथ मिलकर नेन सिंह निवासी गांव सुल्तानपुर से 126 वर्गमीटर का एक भूखंड का एग्रीमेंट 17 अक्तूबर 2020 को किया। भूखंड की कीमत 22 लाख रुपये तयकी। एग्रीमेंट के दौरान नौ लाख रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर दिया।

आरोपी को यह भूखंड किसानकोटे के तहत नोएडा प्राधिकरण से पांच प्रतिशत आवासीय भूखंड की स्कीम के तहत मिला था।एग्रीमेंट के समय यह शर्त रखी गई थी नेन सिंह उस भूखंड को उन्हें या उनके साझेदारों के नाम करदेगा। शेष 13 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय दिए जाएंगे। आरोप है कि नेन सिंह ने ऐसा नहीं किया।
आरोपी ने आवंटन पत्र पूर्व में ही प्राप्त कर लिया था, लेकिन नेन सिंह ने यह बातें उनसे छिपाई।अपने घर में विवाद होने का बहाना बनाकर आरोपी उन्हें और उनके साझेदारों को टरकाता रहा।

इसकेबाद धोखे से आरो´पी ने उस प्लॉट को प्रॉपर्टी डीलर संतोष, आकाश और अपने पत्र कालीचरण वदामाद के साथ मिलकर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों से सेटिंग करके 26 फरवरी 2024 मेंअजिताब सिंह राठौर व उनकी पत्नी सुनीता को बेच दिया। पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो उन्हेंधमकाया गया। थाना स्तर से सुनवाई न होने पर पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment