UP साहिबाबाद में भावी पति को जब शादी के दिन ही रस्में छोड़करचोरी छिपे नशा करते पकड़ा तो दुल्हन ने बेबाक होते हुए शादी से इन्कार कर दिया। परिवार ने भीबेटी का साथ दिया और शादी को तोड़ दिया। आरोप है कि इस पर दूल्हा, उसके भाई और बहन नेदुल्हन की मां व अन्य लोगों से हाथापाई कर डाली। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस नेविवाद को शांत कराया। इसके बाद दुल्हन की मां ने होने वाले दूल्हा, उसके भाई, बहन और चाचा केखिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए शादी तय होने से लेकर बारात के दिन तक खर्च हुई रकम को वापसदिलाने की मांग की है।
UP
दहेज की मांग पर शादी तोड़ देने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इसबार टीएचए के टीला मोड़ इलाके में दूल्हे के नशा करते हुए पकड़े जाने पर शादी टूटने का मामलासामने आया है। साहिबाबाद के शहीद नगर की रहने वाली शशि ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटीअंजलि ठाकुर की शादी दिल्ली गांधी नगर निवासी अविनाश से तय हुई थी। दिल्ली से बारात टीलामोड़ इलाके के साहिबाबाद मार्ग स्थित गोकुल धाम फार्म हाउस पहुंची। दुल्हन पक्ष जयमाला कीतैयारी कर रहा था, वहीं दूल्हा बिना किसी को बताए अचानक कहीं चला गया। खोजबीन हुई तोदुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे स्टेज के ही पीछे अपने दोस्त के साथ नशा करते हुए पकड़ लिया,लेकिन दूल्हे ने बहाना बना दिया। इसके बाद बारी जब देर रात फेरों की आई तब दोबारा परिवार औरदुल्हन ने दूल्हे को गोली व कैप्सूल खाते पकड़ लिया।
फिर क्या था दुल्हन ने जब अपने होने वालेपति को नशा करते पकड़ा तो बिना समय गंवाए बेहतर और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुएशादी तोड़ दी। इधर दूल्हा पक्ष ने भी लड़के का साथ देते हुए दहेज बतौर दस लाख रुपये की मांगरख दी। जब दुल्हन की मां ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दूल्हे के भाई, बहन और चाचा नेहाथापाई शुरू कर दी। तहरीर में शशि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए बड़ी रकमपरिचितों और रिश्तेदारों से उधार ली थी। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस से गुहार लगाई है
कि शादी के लिए खर्च हुई करीब 14-15 लाख रुपये की रकम उन्हें वापस कराई जाए। एसीपीशालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।
Greater noida में खेलते समय सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma