Namo bharat train के आरआरटीएस कनेक्ट एप पर जान सकेंगे ट्रेन की लाइव लोकेशन

गाजियाबाद, अब भारतीय रेलवे की तरह यात्री Namo bharat train की लाइवलोकेशन के साथ ही लाइव पार्किंग स्टेटस भी एप पर जान सकेंगे। एनसीआरटीसी ने यात्रियों कीसुविधा के लिए आरआरटीएस कनेक्ट एप पर ग्राउंड ब्रेकिंग लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और लाइव पार्किंगस्टेटस का फीचर लाॅन्च किया है। एनसीआरटीसी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लाइव ट्रेन ट्रैकिंगफीचर यात्रियों को ट्रेन के आगमन की पल-पल जानकारी देगा। इससे उन्हें पता चलता है कि अगलीट्रेन उनके स्टेशन पर कब आएगी। ट्रेन आगमन के समय के अलावा, यह सुविधा अगले स्टेशन केसाथ-साथ दूरी और अनुमानित आगमन समय के बारे में भी देगी।

इसी तरह स्टेशनों पर लाइवपार्किंग स्टेटस सुविधा भी उपलब्ध कराएगी, जिसमें पार्किंग स्थानों की वर्तमान व्यस्तता देख सकतेहैं, जिससे उन्हें अपने वाहनों को कहां पार्क करना है, इस बारे में पहले से ही निर्णय लेने में मददमिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मेरठ तक आरआरटीएस स्टेशनों पर 8,000 से अधिक वाहनोंको खड़ी करने की सुविधा है|

पीएम मोदी का बड़ा कदम, संस्कृत और Maithili भाषा में भी लोग पढ़ सकेंगे संविधान

Related posts

Leave a Comment